PM Vishwakarma Yojana 2024-खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार करेगी आपकी मदद, बिना गारंटी ऐसे मिलेगा 3 लाख रुपये का लोन

PM Vishwakarma Yojana

योजना परिचय
                                  क्या आप जानते हैं भारत सरकार की ओर से भारतीय नागरिकों को 3 लाख रुपये तक का लोन बिना किसी गारंटी के मुहैया करवाया जाता है।

दरअसल, देश के नागरिकों को उनके काम में आर्थिक मदद देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पीएम विश्वकर्मा योजना (Vishwakarma Yojna) लॉन्च की है।

सरकार ने बीते साल विश्वकर्मा जयंती के मौके पर इस स्कीम को लॉन्च किया था। स्कीम में लोन के साथ-साथ स्किल ट्रेनिंग भी दी जाती है।

 –योजना से जुड़ी जरूरी बातें-
1-योजना का लाभ भारतीय नागरिकों को मिलेगा।
2-योजना का लाभ विश्वकर्मा तय किए गए 18 कामों में से किसी एक पर ही मिलेगा।
3-योजना के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक और 50 साल से कम होनी चाहिए।
4-मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
5-आवेदक को योजना में शामिल 140 जातियों में से किसी एक जाति का होना जरूरी होगा।

                                   योजना के लिए किन दस्तावेजों की होगी जरूरत-

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • पहचान पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
                       -:पीएम विश्वकर्मा योजना की ऋण राशि और पुनर्भुगतान अवधि:-
किश्त 
लोन की राशि
लोन अवधि
पहली किश्त
1 लाख रुपये तक
18 महीने
दूसरी किश्त
2 लाख रुपये तक
30 महीने
 

-:पीएम विश्वकर्मा योजना की ब्याज दर :-

पीएम विश्वकर्मा योजना की ब्याज दर 5% प्रति वर्ष की दर से निर्धारित है। ब्याज छूट 8% की सीमा तक होगी और MoMSME द्वारा बैंकों को अग्रिम भुगतान किया जाएगा।

 

-:विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत आने वाले व्यापार:-

लकड़ी आधारित-

1-बढ़ई (सुथार/बधाई)

         2-नाव बनाने वाला

लौह/धातु आधारित/पत्थर आधारित-

  • अस्रकार
  • लोहार (लोहार)
  • हथौड़ा और टूल किट निर्माता
  • मरम्मत करनेवाला
  • मूर्तिकार (मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाला)
  • पत्थर तोड़ने वाला

सोना/चांदी आधारित-

  • सुनार (सोनार)

मिट्टी आधारित-

  •  कुम्हार (कुम्हार)

 

चमड़े पर आधारित-

  • मोची (चर्मकार)/जूता कारीगर/फुटवियर कारीगर

 

वास्तुकला/निर्माण आधारित- 

  • राजमिस्त्री (राजमिस्त्री)
अन्य
  • टोकरी/चटाई/झाड़ू निर्माता/कॉयर बुनकर
  • गुड़िया और खिलौना निर्माता (पारंपरिक)
  • नाई (नाई)
  • माला निर्माता (मालाकार)
  • धोबी (धोबी)
  • दर्जी (दारज़ी)
  • मछली पकड़ने का जाल निर्माता

-:पीएम विश्वकर्मा योजना की फीस और शुल्क:-

नामांकन प्रक्रिया के लिए आवेदक से कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। सीएससी के माध्यम से किए गए नामांकन, पंजीकरण और प्रमाण पत्र या आईडी कार्ड जारी करने की पूरी लागत सरकार द्वारा वहन की जाती है। साथ ही, ऋण वितरण के 6 महीने के बाद कोई पूर्व भुगतान जुर्माना नहीं लगाया जाता है

 

-:योजना के लिए ऐसे करें अप्लाई:-

 
1.सबसे पहले सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmvishwakarma.gov.in/ पर आना होगा।
2.अब PM Vishwakarma Yojana के लिए Apply Online पर क्लिक करना होगा।
3.अब PM Vishwakarma Yojana के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।
4.अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की जानकारी SMS से मिलेगी।
5.फॉर्म को पूरा भर कर दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करना होगा।
6.सारी जानकारियों को चेक कर सबमिट करना होगा।
7.अधिक जानकारी के लिए  Click On 

अगर आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में पहले चरण में 1 लाख और दूसरे चरण में बिजनेस बढ़ाने के लिए 2 लाख रुपये तक का लोन मिलता है।

So come on friends, take maximum benefit of the scheme.

पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया

योग्य आवेदक पीएम विश्वकर्मा पंजीकरण पोर्टल https://pmvishwakarma.gov.in/ पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं या आवेदन के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर जा सकते हैं।

 

Also Read
https://pmhelpline.in/npci-guidelines/
https://pmhelpline.in/google-pay-loan/

 

Hey, My Name is Kanchan From Surat, Gujarat & I Have Been Blogging Since 3 Month Ago. I Have 2+ Websites Which I Manage by Myself. Currently I Have Completed My BCA (Bachelor of Computer Application) Degree.

Leave a Comment